देश की राजधानी दिल्ली के जंगपुरा में चोरों ने ज्वेलरी के शोरूम में करोड़ों की सेंधमारी कर दी। चोरी का खुलासा सुबह दुकान खोलने के बाद हुआ हालांकि की सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
हाइलाइट्स:
* दिल्ली के जंगपुरा में है उमराव सिंह जूलर्स का शोरूम।
* सोमवार को छत काटकर शोरूम में दाखिल हुए चोर।
* मालिक के मुताबिक, 25 करोड़ की जूलरी चोरी हुई।
चोरी की घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और घटना की बारीकी से जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक, चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे थे।
देश की राजधानी दिल्ली के भोगल इलाके में जंगपुरा के उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन के शोरूम में चोरों द्वारा करोड़ों की सेंधमारी की गई। शोरूम मालिक के मुताबिक, चोरों ने दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। वो स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटकर शोरूम में घुसे थे।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के भोगल इलाके में एक गहने की दुकान से करीब 20-25 करोड़ रुपए की चोरी का मामला सामने आया। जिसका वीडियो घटना स्थल मिला है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से पूरी की पूरी घटना कैद हो गई।
बता दें कि जंगपुरा का मार्केट सोमवार को बंद रहता है इसलिए रविवार को शोरूम बंद करने के बाद जब वो मंगलवार को अपने शोरूम पहुंचे और देखा तो उनके होश उड़ गए।शोरूम मालिक ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो हमें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी। पता लगाने पर पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार में गड्ढा कर सामान चोरी किया है।
दुकान मालिक ने बताया कि करीब 20-25 करोड़ का सामान चोरी हुआ जिसमें 5-7 लाख रुपए नकद भी है। चोरों ने CCTV कैमरा भी खराब कर दिया है। हमारे सभी कर्मचारी यहां मौजूद हैं।”
गौरतलब है कि छत और दीवार में छेद करने के बाद चोर अंदर पहुंचे उन्होंने तसल्ली से इस चोरी को अंजाम दिया है क्योंकि चोर सोने-चांदी के ज्यादातर कीमती सामान को उठाकर ले गए हैं। शोरूम मालिक ने कहा है कि उन्होंने अभी पूरा हिसाब नहीं लगा पाया है कि कितना सामान गया है लेकिन, अंदाजन चोरों ने 20 से 25 करोड़ तक के जेवरात चोरी किए हैं।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) राजेश देव ने कहा, “यह दुकान सोमवार को बंद रहती है और इन्होंने रविवार को दुकान बंद की थी… इनकी दुकान में बेसमेंट के लिए जो रस्ता जाता है उसमें एक सेंध है जिसका आयाम एक से 1.5 फुट है।
हमने फॉरेंसिक टीम बुलाई है। हमने सेफ नहीं खोला है। उसे खोलने के बाद असल चोरी का आंकलन किया जा सकेगा… CCTV फुटेज उपलब्ध हैं। अभी हमने चोरी की असल कीमत का आंकलन नहीं किया है।”
पुलिस फिलहाल शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है साथ ही आस-पास के लोगों और शोरूम के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है पुलिस ने कहा है कि वह जल्द ही आरोपियों के सुराग लगाकर गिरफ्तार करेगी।
पुलिस टीम जूलरी हाउस के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है। साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है। जिला के ऑपरेशन सेल की टीम को भी इस मामले को सुलझाने के लिए लगाया गया है। जूलरी हाउस में हुई करोड़ों की चोरी के इस मामले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। लगातार हो रही चोरी को लेकर जूलर्स एसोसिएशन पुलिस कमिश्नर से भी जल्द मिलने वाली है।