उत्तर प्रदेश में 2011 में निकली 72825 शिक्षक भर्ती के अवशेष पदों के लिए होने वाली सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में डेट घोषित हो गई है। बता दें कि मेरठ निवासी वेद प्रकाश निमेष ने सैकड़ों अभ्यर्थियों के साथ कोर्ट में याचिका डाली थी जिसकी पहली सुनवाई की डेट सुप्रीम कोर्ट में घोषित हो गई।
यहां भी पढ़े: 72825 के अवशेष पदों के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगी डेट, जानिए कब होगी सुनवाई
बता दें कि 72825 शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों का मामला वर्षों से कोर्ट में चल रहा है जिस पर अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला। गौरतलब है कि अवशेष पदों की लड़ाई लड़ रहे मुख्य याची वेद प्रकाश निमेष ने सरकार के उस हलफनामे को चुनौती दी है जिसमें सरकार द्वारा 6170 पदों को अन्य भर्तियों में जोड़ने की बात कही गई थी।
इससे पहले हाईकोर्ट में 6170 पदों की सुनवाई के दौरान याचिका को यह कहकर खारिज कर दिया गया था कि इससे संबंधित सभी मैटर पर फैसला आ चुका है इन पदों पर कोई सुनवाई नहीं होगी।
यहां भी पढ़ें: 6170 रिक्त पदों का मामला
गौरतलब है कोर्ट द्वारा जिस आदेश के तहत रिक्त 6170 पदों को खारिज किया गया वह मैटर रिक्त 6170 पदों से संबंधित ही नहीं था। उस दौरान कोर्ट की सुनवाई में अन्य याचिकाओं को रिक्त पदों की याचिकाओं के साथ एकत्रित करते हुए जज द्वारा याचिका खारिज कर दी गई थी।
मुख्य याचिकाकर्ता वेद कुमार निमेष ने बताया कि यूपी सरकार को अपने दिए गए हलफनामे पर ही कोर्ट में जवाब देना है। बता दें कि 6170 पदों को 68500 या 69000 शिक्षक भर्ती में न जोड़ने के बावजूद सरकार ने कोर्ट में इस बात का हलफनामा दिया के रिक्त 6170 पदों को अन्य शिक्षक भर्तियों में जोड़ दिया गया है जबकि आरटीआई के अनुसार 6170 पदों को किसी भी अन्य भर्ती में नहीं जोड़ा गया।
72825 के अवशेष 6170 पदों की लड़ाई लड़ रहे मुख्य याचिकाकर्ता वेद कुमार निमेष ने बताया कि सुप्रीमकोर्ट ऑफ इंडिया में रिक्त 6170 पदों की सुनवाई की डेट 9 दिसंबर शुक्रवार को लग गयी है। आगामी 5 दिसंबर तक बेंच भी पता चल जायेगी।
वेद ने कहा कि हम पूरी तैयारी के साथ हाईकोर्ट से लड़ते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं और हमारा मामला पूरी तरीके से सही और मजबूत है उन्होंने न्यायालय पर विश्वास जताते हुए कहा कि न्यायालय वर्षों से लड़ाई लड़ रहे हम सभी अचयनित बेरोजगारों की पीड़ा को समझेगा और नियुक्ति देकर हमारी परेशानियों का अंत करेगा।