72825 शिक्षक भर्ती के रिक्त 6170 पदों के लिए 9 दिसंबर को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई फिलहाल अगले हफ्ते तक के लिए टल गई है। केस के मुख्य याचिकाकर्ता वेद कुमार निमेष ने बताया कि इस हफ्ते केस की सुनवाई ना होने के चलते अगले हफ्ते केस की सुनवाई की प्रबल संभावना है।
यहां भी पढ़ें: रिक्त 6170: 72825 शिक्षक भर्ती के अवशेष पदों की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की डेट घोषित
पिछले 5 वर्षों से न्याय का इंतजार करने वाले रिक्त 6170 पदों की कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे याचियों का इंतजार अगले हफ्ते तक बढ़ गया है। बता दे पहले यह सुनवाई 9 दिसंबर 22 को होने वाली थी मगर अब इस केस की सुनवाई अगले हफ्ते तक हो सकती है।
2011 में निकले 72825 शिक्षक भर्ती के विज्ञापन में 66,655 शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है और अवशेष 6170 रिक्त पदों को 68500 शिक्षक भर्ती में जोड़ देने का झूठा हलफनामा यूपी सरकार द्वारा कोर्ट में लगाया गया है। आरटीआई में 72825 शिक्षक भर्ती के 6170 पदों को 68500 शिक्षक भर्ती में ना जोड़ने का जवाब दिया है। वेद ने बताया कि सरकार का झूठा हलफनामा इस केस के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगा।
यहां भी पढ़ें: 6170 रिक्त पदों का मामला
72825 शिक्षक भर्ती के रिक्त 6170 पदों की सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे मुख्य याचिका कर्ता मेरठ निवासी वेद कुमार निमेष ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में 9 दिसंबर दिन शुक्रवार तक की जो केस लिस्ट आई है उसमें 6170 का बहुप्रतीक्षित केस सुनवाई के लिए लिस्टिड नही हो पाया।
वेद प्रकाश निमेष ने बताया कि अब केस लिस्टिड होने के चांस अगले हफ्ते ही है। इस हफ्ते के केस लिस्ट न होने की वजह सर्विस मेटर का केवल 2 बजे तक होना है यही एक कारण है कि रिक्त 6170 पदों के मामले वाला केस लिस्टिड नहीं हुआ।
72825 शिक्षक भर्ती में रिक्त 6170 पदों की लड़ाई में सैकड़ों याचियों ने वेद प्रकाश निमेष की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बता दें 72825 शिक्षक भर्ती को छोड़कर अन्य भर्तियों में चले जाने वाले अभ्यर्थियों के बाद रिक्त हुई सीटों का मामला भी सुप्रीम कोर्ट में रखकर नियुक्ति के लिए मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।