72825 के शेष बचे 6170 पदों की सुनवाई की डेट पहले 9 दिसंबर प्रस्तावित थी मगर केस लिस्टेड न होने के कारण और सर्विस मैटर की बेंच 2:00 बजे तक होने के चलते केस सुनवाई के लिए नहीं आ सका। मगर अब इस केस की सुनवाई की डेट निश्चित हो चुकी है।
72825 शिक्षक भर्ती के शेष 6170 पदों कि सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे मुख्य याचिकाकर्ता वेद कुमार निमेष ने बताया कि अपने मामले की सुनवाई की डेट 13 दिसम्बर को शो हो गयी है। इसके बाद जब भी केस लिस्टिड होगा तब यह पता लगेगा कि हमारा केस कोर्ट में किस नम्बर पर केस लगा है ।