मायावती की बसपा सरकार में निकली 72825 शिक्षक भर्ती के अवशेष पदों की लड़ाई हाईकोर्ट से होते हुए अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। कोर्ट केस के मुख्य याची वेद प्रकाश निमेंश ने बताया की अवशेष 6170 पदों की सुनवाई माह नवंबर के आखिरी सप्ताह तक होने की प्रबल संभावना है।
यहां भी पढ़ें: 6170 रिक्त पदों का मामला
अवशेष पदों की सुप्रीम लड़ाई को लेकर सभी याची बहुत उत्साहित हैं और सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई की डेट की खबर पाकर सभी लोगों ने खुशी जताई है। याचियों का मानना है कि सरकार ने 6170 पदों को लेकर कोर्ट को गुमराह किया है। और अचयनितो को नियुक्ति देने से वंचित कर रखा है। हम सभी को सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है। इस बार सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में सही ढंग से होगी और हम सभी याचियों की नियुक्ति का रास्ता साफ होगा।
यहां भी पढ़ें: रिक्त 6170 पदों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जल्द, 2011 में निकली 72825 शिक्षक भर्ती के अवशेष पदों का मामला
बता दें कि 2011 में निकली 72825 शिक्षक भर्ती के अवशेष 6170 पदों पर अभी भी कई अनसुलझे सवाल हैं जिनका जवाब सुप्रीम कोर्ट में सरकार को देना है। इसके अलावा सरकार द्वारा दिए गया हलफनामा जिसमें सरकार ने रिक्त पदों को अन्य शिक्षक भर्तियों में जोड़ने की बात कही थी ; भी सरकार के गले की फांस बना हुआ है।
अवशेष 6170 पदों के लिए सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में देखना यह दिलचस्प होगा कि रिक्त पदों के लिए सरकार क्या जवाब लगाएगी। इसके अलावा हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका से संबंधित उन याचिकाओं के विषय में भी सरकार को जवाब देना होगा जिसकी वजह से 6170 की मुख्य याचिका को पूर्व की याचिकाओं को आधार बनाकर खारिज कर दिया गया था।
केस के मुख्य याचिकाकर्ता ने बताया कि 72825 शिक्षक भर्ती के रिक्त 6170 पदों के लिए जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली गई है उस याचिका की लीव पिटीशन का डिफेक्ट दूर कर दिया गया है। उम्मीद है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह में 6170 रिक्त पदों की सुनवाई के लिए केस सुप्रीम कोर्ट में लिस्टेड हो जाए।
गौरतलब है कि 72825 शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों को लेकर मेरठ के वेद प्रकाश निमेष वर्षों से कोर्ट की लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं। वेद प्रकाश निमेष ने बताया कि जब रिक्त 6170 पदों के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में नियुक्ति के लिए लड़ाई शुरू की थी तब उनके पास अचयनित के रूप में कम याची थे मगर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए हमारे पास अब सैकड़ों याची के रूप में अचयनित बेरोजगार हैं।