बैंक भी समय-समय पर अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए आकर्षक स्कीम चला कर बैंक ग्राहकों को लुभावने अवसर देती रहती है, एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से फेस्टिवल सीजन (Festive Season) में बैंक होम लोन (Home Loan) पर आकर्षक ब्याज की दर ऑफर कर रहे हैं. फेस्टिव सीजन में आप भी घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका फिर नहीं मिलेगा.
दरअसल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने होम लोन की विभिन्न श्रेणियों के लिए ब्याज दरें कम की हैं. बैंक ने कहा कि 30 लाख रुपये से अधिक के होम लोन पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की गई है.
महिला आवेदकों को इस तरह के कर्ज पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. इस तरह महिला आवेदकों को ब्याज कुल 0.15 प्रतिशत सस्ता पड़ेगा.बैंक ने कहा कि उसने 31 दिसंबर 2020 तक होम लोन के लिए प्रोसेसिंग चार्ज भी शून्य कर दिया है. बैंक ने होम लोन टेकओवर करने की स्थिति में 10 हजार रुपये तक की छूट की भी पेशकश की है. ये छूट एक नवंबर 2020 से लागू हैं. इनके अलावा वाहन व शिक्षा ऋण भी प्रोसेसिंग चार्ज हटा दिया गया है.
बैंक ने कहा, ”फेस्टिव सीजन को देखते हुए खुदरा और एमएसएमई खंड पर ध्यान देते हुए कई फाइनेंस अभियान शुरू किए गए हैं.” बैंक को उम्मीद है कि कर्जदार बैंक की ओर से पेश की जा रही कम ब्याज दरों का लाभ उठाएंगे और कर्ज लेंगे.