इलेक्ट्रिक SUV: महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के मॉडल पेश कर दिए हैं. कंपनी ने एक साथ पांच इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Mahindra EV) पेश किए हैं। ये सभी इलेक्ट्रिकल व्हीकल ब्रांड के नए INGLO EV स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगे।
2024 में आएगी पहली इलेक्ट्रिक SUV
कंपनी ने कहा कि 2024 में आएगी पहली इलेक्ट्रिक SUV, 2024 में लॉन्च की जाएगी. इसके बाद 2024 से 2026 तक 3 और इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में पेश किए जाएंगे। लुक से लेकर परफॉर्मेंस और रेंज से लेकर पावर तक सभी मायनों में इन पांचों एसयूवी के जोरदार होने का दावा महिंद्रा ने किया है।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इस मौके पर कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर ग्राहकों में जागरूकता बढ़ रही है और सरकार भी इसे समर्थन दे रही है
पहली इलेक्ट्रिक SUV 2024
कुछ समय पहले महिंद्रा ने 1-2 नहीं बल्कि 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी किया था.2024 में आएगी इलेक्ट्रिक एसयूवी, लेकिन अभी शुरुआत में महिंद्रा XUV.e सब-ब्रांड के तहत दो कार XUV.e8 और XUV.e9 को पेश करने की तैयारी में है. हालांकि E8 को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इस कार को सबसे पहले लॉन्च करेगी. ये कार साल 2024 में ही लॉन्च कर दी जाएगी. ये एक एसयूवी डिजाइन वाली कार है.
महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की अनुमानित रेंज 175kWh बताई जा रही है. हालांकि इसमें फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलेगी और ये कार AWD ऑप्शन और कई ड्राइव मोड के साथ आ सकती है.
पहली इलेक्ट्रिक SUV XUV.e8
महिंद्रा E8 के बारे में और बताएं तो इसका लुक काफी हद तक महिंद्रा की XUV700 जैसा ही है. इसके इंटीरियर में 3 स्क्रीन दी गई हैं. पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV.e8 लॉन्च करेगी.
Read also: BANK OF BARODA लेकर आया स्पेशल एफडी: 31 दिसंबर तक पैसा जमा कराने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज