हमेशा की तरह ही राष्ट्र को संबोधित करने के लिए आज शाम 6:00 बजे प्रधानमंत्री जी लाइव रहेंगे लोगों में सुगबुगाहट है कि पता नहीं क्या कहने वाले हैं किसी भी एजेंसी को भी इसका ज्ञान नहीं है कि वह किस मुद्दे पर बात कहेंगे मोदी के ऑफिशियल ट्विटर के माध्यम से यह बात साफ हुई है मोदी के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट आते ही ट्विटर पर हलचल तेज हो गई।
आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।
Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 PM this evening.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2020
लोग तुक्के लगाने लगे कि प्रधानमंत्री आज क्या बोलेंगे। ट्रोल्स ने अपने अंदाज में इस ट्वीट को मीम की तरह इस्तेमाल किया। वहीं कुछ ने नोटबंदी की याद दिलाते हुए पूछा कि ‘बस इतना बता दें कि 500 के नोट या 2,000 वाले।’ संबोधन की टाइमिंग को लेकर भी कुछ चुहलबाजी हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि शुक्र है शाम 6 बजे कहा, रात 8 बजे नहीं।
मोदी ने रात 8 बजे के संदेश में ही नोटबंदी की घोषणा की थी।सर्दियां आने वाली हैं। विशेषज्ञ यह आशंका जता रहे हैं कि ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण जोर पकड़ेगा। हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर पहले से ही करीब 8 लाख ऐक्टिव केसेज का दबाव है। ऐसे में ठंड ने असर दिखाया और त्योहारी सीजन में लापरवाही हुई तो संक्रमण की रफ्तार खासी बढ़ सकती है।
हाल ही में एक टॉप लेवल मीटिंग में प्रधानमंत्री को इस बात से अवगत कराया गया था। अपने संदेश में पीएम मोदी जनता को सावधान रहते हुए त्योहार मनाने की ताकीद कर सकते हैं। महामारी शुरू होने के बाद से अपने लगभग हर भाषण में, पीएम ने कोरोना के प्रति जनता को सतर्क रहने की अपील की है।